संत निरंकारी हेल्थ सिटी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ

संत निरंकारी मिशन द्वारा निर्मित किये जाने वाली हेल्थ सिटी, जिसे 'संत निरंकारी हेल्थ सिटी' का नाम दिया गया है, के निर्माण कार्य का विधिवत् रूप से शुभारंभ आज यहाँ सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में फरमाया कि इस हेल्थ सिटी का निर्माण निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की योजना अनुसार विधिवत् प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शरीर की देखभाल करना हमारा कत्र्तव्य है।  शरीर का ईलाज शरीर को ठीक रखने के लिए करना है। जैसे कहा भी जाता है 'तन तंदुरुस्त तो मन दुरुस्त'। उन्होनें आगे फरमाया कि यहां आने वाले प्रत्येक संत को अच्छी सेहत और तंदरुुस्ती(वैलनेस) मिले। यह जो सेवा कार्य प्रारंभ हो रहा है यह केवल एक परियोजना के रूप में ना होकर, ब्लकि एक मानवमात्र की सेवा के रूप में हो।
सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने समस्त साध संगत, हेल्थ सिटी के निर्माण करने वाली परियोजना दल के सभी सदस्यों और इसमें योगदान देने वाले अन्य श्रद्वालु भक्तों के लिये सफलता की कामना की । सद्गुरु माता जी ने ऐसी आशा व्यक्त की, कि इस परियोजना को पूरा करके बाबा हरदेव सिंह जी के सपने को साकार करेगें और सभी सेवा भाव से इस परियोजना को पूरा करने मे सहयोग देगें और यह परियोजना सभी के तालमेल से बहुत अच्छी तरह पूरी होगी।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की कार्यकारी अध्यक्ष बहन बिंदिया छाबड़ा जी ने कहा कि हमें बाबा जी की सोच व ध्यान को पूरा करना है। जहां शरीर को निरोगी रखना है, वही मानव जीवन का उत्थान भी करना है। निरंकारी मंडल के महासचिव ब्रिगेडियर पी.एस.चीमा (रिटायर्ड) ने इस हेल्थ सिटी की परियोजना के बारे मे विस्तृत विवरण दिया। 
उन्होनें कहा कि इस परियोजना पर 23 फरवरी 2015 को अमल में लाने के लिए प्रयास शुरू किए गए थे और अब इस परियोजना की आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं।
इस अवसर पर हेल्थ सिटी से जुड़े सभी महानुभाव, संत निरंकारी मंडल की कार्यकारिणी के सदस्यं, केंद्रीय योजना तथा सलाहकार बोर्ड के सदस्य, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति और मिशन के श्रद्वालुजन भी उपस्थित रहे।



Popular posts
नोएडा। किसान एकता संघ जब तक किसानों के हको को हासिल नहीं कर लेगी तब तक चैन से नहीं बैठेगा
Image
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में अप्रेंटिस की कुल 76 वैकेंसी, 15 फरवरी तक करें आवेदन
छात्रों के शिक्षण को प्रभावित होने से बचाने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है
Image
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है
Image
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019-20 का रिजल्ट जारी, ऑफिशियिल वेबसाइट पर देखें रिजल्ट