एजुकेशन डेस्क. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने अलग-अलग ट्रेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 41 और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 35 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से 15 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं।
एलिजिबिलिटी
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए एआईसीटीई स मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या यूनिवर्सिटी स संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में बैचलर डिग्री। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
ऐज लिमिट
1 जनवरी 2020 को न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है। एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट है।
स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 10,000 रुपए और डिप्लोमा अप्रेंटिस 8.500 रुपए का आवेदन शुल्क दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.ircon.org पर नोटिफिकेशन संबंधित पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आखिरी तारीख तक ऑफिशियल पते पर भेजनी होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।