अब शहीदों की पत्नियां बनेंगी लेफ्टिनेंट, 19 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

एजुकेशन डेस्क. अब शहीदों की पत्नियां भी लेफ्टिनेंट बन सकेंगी। भारतीय थल सेना, नौ सेना या वायु सेना में कार्यरत रहते हुए शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों को भारतीय थल सेना आर्मी में नौकरी का ‌अवसर दे रहा है। इसके आवेदन शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिए मांगे गए हैं। इस कोर्स की शुरुआत अक्टूबर 2020 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में होगी। यहां पर ट्रेनिंग 49 हफ्तों की होगी। रिटायर्ड कर्नल निखिल दीवानजी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के बाद यह वीरनारी भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर नियुक्त होंगी और देश के किसी भी कोने में या विदेश में इनकी पोस्टिंग हो सकती है।


1 अप्रैल से होगी इंटरव्यू की तैयारी


एसएससी सहित अन्य सेना की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले दीवानजी ने बताया कि एसएसबी इंटरव्यू में पांच दिन के दौरान वीरनारी के दो स्क्रीनिंग टेस्ट, चार मनोवैज्ञानिक टेस्ट, एक पर्सनल इंटरव्यू और नौ ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर के टेस्ट होंगे। दीवानजी के मुताबिक वह इन वीरानियों को 1 अप्रैल से नि:शुल्क इंटरव्यू की तैयारी कराएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9424501293 पर संपर्क किया जा सकता है।
 
आयु सीमा
34 वर्ष या उससे कम आयु की वीरनारी जिनके पति की मृत्यु भारतीय थल सेना, नौ सेना अथवा वायु सेना में कार्यरत रहते हुए हुई है वह एसएससीडब्ल्यू ( नॉन यूपीएससी -नॉन टेक्निकल) और एसएससीडब्ल्यू (टेक्निकल) के लिए योग्य हैं।


एलिजिबिलिटी



  • एसएससीडब्ल्यू ( नॉन यूपीएससी -नॉन टेक्निकल) के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

  • एसएससीडब्ल्यू (टेक्निकल) के लिए बीई/ बीटेक होना चाहिए।


ऑनलाइन आवेदन 
19 फरवरी 2020 तक अप्लाय कर सकते हैं।


एसएसबी इंटरव्यू- अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक कपूरथला, इलाहाबाद, भोपाल या बेंगलुरु में से कहीं भी आयोजित किए जा सकते हैं।